Amazon

Wednesday, December 26, 2012

पल भर की ख़ुशी

जिंदगी में तो ऐसे
बहुत कम मोके आये
जिससे की हम
खुश हो सके |

ऐसा क्यूँ होता है
खुश तो होते है
लेकिन उस ख़ुशी की
 उमर बहुत कम होती है|

लेकिन ये जिंदगी
कितनी भी इतेहां ले ले
हम भी खड़े होगे फिर से
वही पल भर की
ख़ुशी पाने के लिए|
काफी है
यही पल भर की ख़ुशी
पूरी ज़िन्दगी के लिए,

क्यूँ की जब कभी जिंदगी से
माउस हो जाते है  तो
यही ख़ुशी मेरी
हौसला अफजाई करती है|

---------------------------Pramod Damare

No comments:

Post a Comment