तेरे डी पी की नमकीन मस्तियाँ,
तेरे इमोटिकॉन्स की बेपरवाह गुस्ताखियाँ,
तेरे शेर किये हुए वीडिओज़ की लहराती अंगड़ाईयाँ,
नहीं भूलूंगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
तेरा ये CHAT पे CHAT छोडना,
तेरा ये चैटिंग से रुख मोड़ना,
तेरा ऑनलाइन फिरसे ना होना,
नहीं माफ़ करूँगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
थोडीसी ख़ुशी पे ग्रुप में तेरे ये बेधड़क नाचने से,
हर एक लिखित संदेशो पे रुठने से,
छोटी छोटी तेरी SMILY वाली हसी से,
मोहोब्बत करूँगा मैं,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
तेरे झूठे स्टेटस से,
तेरा झूठा ग्रीन डॉट ऑनलाइन आइकॉन से,
तेरे बिना मतलब के मैसेजेस पे,
नफ़रत करूँगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
--- एक वाटाडया( प्रमोद )
तेरे इमोटिकॉन्स की बेपरवाह गुस्ताखियाँ,
तेरे शेर किये हुए वीडिओज़ की लहराती अंगड़ाईयाँ,
नहीं भूलूंगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
तेरा ये CHAT पे CHAT छोडना,
तेरा ये चैटिंग से रुख मोड़ना,
तेरा ऑनलाइन फिरसे ना होना,
नहीं माफ़ करूँगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
थोडीसी ख़ुशी पे ग्रुप में तेरे ये बेधड़क नाचने से,
हर एक लिखित संदेशो पे रुठने से,
छोटी छोटी तेरी SMILY वाली हसी से,
मोहोब्बत करूँगा मैं,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
तेरे झूठे स्टेटस से,
तेरा झूठा ग्रीन डॉट ऑनलाइन आइकॉन से,
तेरे बिना मतलब के मैसेजेस पे,
नफ़रत करूँगा मै,
जब तक है व्हाट्सप्प, जब तक है व्हाट्सप्प.
--- एक वाटाडया( प्रमोद )
No comments:
Post a Comment