Amazon

Saturday, June 21, 2014

मोहब्बतें..... संवाद

कुछ रिश्तोंकी तकदीर  सिर्फ दोस्ती  तक ही लिखी होती है ।


मुझे मुश्किलें पसंद है सर ,
और मुझे मुश्किलोंका सामना करने में बहुत मजा आता  है ।
----SRK in मोहब्बतें

दुनिया में कितनी है नफरते, फिर भी दिलों में है चाहते
जाव कह दो इस जहाँ से इस जमी से, आसमां  से
रुक न सकेगी अब ये मोहब्बतें।
----SRK in मोहब्बतें

मोहब्बत  में शर्ते नहीं होती
 ----SRK in मोहब्बतें

 मोहोब्बत  भी जिंदगी की तरह  होती है,
हर मोड़ आसान नहीं होता,
हर मोड़ पे ख़ुशी नहीं होती
पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते
फिर मोहोब्बत  का साथ क्यों छोड़े
 ----SRK in मोहब्बतें

कोई प्यार करे तो तुमसे करे , तुम जैसे हो वैसे करे
कोई तुमको बदल के प्यार करे तो वो प्यार नहीं सौदा करे
और साहिबा प्यार  में सौदा नहीं होता ।

No comments:

Post a Comment